Home देश पूर्व खेल मंत्री-कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की के आवास पर सीबीआई की छापामारी

पूर्व खेल मंत्री-कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की के आवास पर सीबीआई की छापामारी

राँची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। झारखंड प्रदेश के  पूर्व खेल मंत्री एवं कांग्रेस विधायक बन्धु तिर्की के आवास बनहोरा में सीबीआई ने राष्ट्रीय खेल घोटाले में छापेमारी की है। मोराबादी स्थित आवास पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है।

बता दें कि सीबीआइ ने पहली प्राथमिकी झारखंड हाई कोर्ट से एक जनहित याचिका पर 11 अप्रैल 2022 को जारी आदेश पर दर्ज की है।

यह प्राथमिकी वर्ष 2011 में रांची में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेल के लिए रांची में निर्मित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण में अनियमितता से संबंधित है।

जिसका अनुसंधान पदाधिकारी सीबीआइ के पटना स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी सुरेंद्र दीपावत को बनाया गया है। पूरा मामला धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और पद के दुरुपयोग से संबंधित है।

पहला मामला (RC 0242022A001) मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण में हुई अनियमितता से जुड़ा है। इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज है। वहीं दूसरा मामला (RC 0242022A002) खेल आयोजन से जुड़े  घोटाले से जुड़ा है।

पहले इस मामले की जांच एसीबी कर रही थी, जिसमें बंधु तिर्की गिरफ्तार भी किए गए थे और उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई थी। इस मामले में एसीबी  ने बंधु तिर्की को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया था।

नालंदाः मंत्री श्रवण कुमार के संरक्षण में अवैध खनन, जेसीबी समेत आधा दर्जन ट्रैक्टर जप्त

बिहारः जहानाबाद में पशु व्यवसायी की ईंट-पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या

औरंगाबादः जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत, जाँच में जुटी पुलिस

करणी सेना-गुर्जर महासभा के विरोध-मांग के बीच फंसा अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ फिल्म

जदयू विधायकों को सीएम नीतीश का फरमान- अगले 72 घंटे तक पटना से बाहर न जाएं

error: Content is protected !!
Exit mobile version