जरा देखिएबिग ब्रेकिंगबिहार

प्रेम-प्रसंग में युवक की नृशंस हत्या, गुप्तांग तक काट डाले, दरवाजे पर जलाई लाश

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। प्रेमिका से मिलने गए युवक की लड़की के घरवालों बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसके प्राइवेट पार्ट तक काट डाले।

Brutal murder of a young man in a love affair cut off the genitals burnt the body at the door 3खबरों के मुताबिक प्रेमिका के परिजन युवक को रॉड और लाठी-डंडे से तब तक पीटते रहे, जब तक की उसकी सांस न उखड़ गई। युवक की मौत के बाद गुस्साए उसके घरवालों ने उसकी लाश को प्रेमिका के घर के बाहर उसके दरवाजे पर जला दिया।

22 वर्षीय मनीष कुमार नामक युवक कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा रामपुर साह गांव निवासी मनीष कुमार बताया जाता है। इस सनसनीखेज वारदात को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

बताया जाता है कि सौरभ सोनबरसा गांव की रहने वाली एक लड़की के साथ काफी दिनों प्रेम-प्रंसग चल रहा था। इसी बीच बीती देर रात लड़की से मिलने को सौरभ उसके घर गया था।

Brutal murder of a young man in a love affair cut off the genitals burnt the body at the door 1इस दौरान लड़की के घरवालों ने सौरभ को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। युवक को पूरी रात बेरहमी से पीटा और फिर धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट को काट डाले।

इसके बाद मनीष को गंभीर हालत में ब्रहमपुरा के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस जघन्य वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार यह सारी घटना प्रेमिका के सामने घटित हुई। दोनों के बीच काफी पुराना संबंध था। हमेशा एक दूसरे से मिलते रहते थे, लेकिन इस बार युवती के घर जाकर मिलने से युवती के परिजन बौखला गए और इतनी बड़ी घटना के अंजाम दे बैठे।

चर्चा है कि उसे साजिशन बुलाकर हत्या की गई है। युवक की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मृतक युवक के परिजनों ने उसके शव को प्रेमिका के घर के सामने उसके दरवाजे पर जला कर अंतिम संस्कार कर दिया।Brutal murder of a young man in a love affair cut off the genitals burnt the body at the door 1

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button