एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। प्रेमिका से मिलने गए युवक की लड़की के घरवालों बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। उसके प्राइवेट पार्ट तक काट डाले।
22 वर्षीय मनीष कुमार नामक युवक कांटी थाना क्षेत्र के रेपुरा रामपुर साह गांव निवासी मनीष कुमार बताया जाता है। इस सनसनीखेज वारदात को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
बताया जाता है कि सौरभ सोनबरसा गांव की रहने वाली एक लड़की के साथ काफी दिनों प्रेम-प्रंसग चल रहा था। इसी बीच बीती देर रात लड़की से मिलने को सौरभ उसके घर गया था।
इसके बाद मनीष को गंभीर हालत में ब्रहमपुरा के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस जघन्य वारदात के बाद इलाके में सनसनी मच हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार यह सारी घटना प्रेमिका के सामने घटित हुई। दोनों के बीच काफी पुराना संबंध था। हमेशा एक दूसरे से मिलते रहते थे, लेकिन इस बार युवती के घर जाकर मिलने से युवती के परिजन बौखला गए और इतनी बड़ी घटना के अंजाम दे बैठे।