हजारीबाग (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) की शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में जांच के दौरान जब्त गाड़ियों में एक बिहार सरकार के एक उपसचिव स्तर के अफसर की भी है।
खबरों के अनुसार छापेमारी के दौरान कोहिनूर बैंक्वेट हॉल से 600 एडमिट कार्ड भी मिले हैं। इससे पुलिस को आशंका है कि इस रैकेट के चंगुल में 600 अभ्यर्थी थे।
वहीं पकड़ी गई गाड़ियों में एक स्कॉर्पियो (बीआर 01 पीई 9091) भी है, जो बिहार के स्वास्थ्य उपसचिव की है। अब बिहार पुलिस ने एसटीएफ को बुलाया है।
हिरासत में लिए गए सभी अभ्यर्थियों को अब एसटीएफ के हवाले किया जाएगा। कोहिनूर बँक्वेट हॉल के बाहर पुलिस के जवान। उधर, बैंक्वेट हॉल संचालक मो. रज्जाक फरार है।
पटना GRP जवान ने शादी का झांसा देकर झारखंड की छात्रा संग किया दुष्कर्म
बिहार सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के कागजात की पुनः जांच होगी, तब होगी नियुक्ति
दुमका स्पैनिश वुमन गैंगरेप मामले में अबतक 8 आरोपी गिरफ्तार
साहिबगंज में मिला दुनिया का सबसे खतरनाक दुर्लभ प्रजाति का मछली, देखते ही मार दें!
अब KK पाठक का गवर्नर से सीधा पंगा, सभी वीसी और रजिस्ट्रार का वेतन रोका, पूछा क्यों न हो FIR