सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री एवं झामुमो नेता चंपई सोरेन ने बयान दिया है कि धीरज साहू बड़े व्यपारी है, उनके यहां से अरबों रुपए मिलना कोई बड़ी बात नहीं।
इस पर सरायकेला खरसावां के भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने प्रतिक्रिया देते हुए पूछा है कि क्या कानून आम आदमी और शराब का कारोबारी धीरज साहू के लिये अलग अलग है ? अगर पैसा एक नंबर का होता तो बैंक में रहता, सरकार द्वारा कैश रखने की सीमा निर्धारित है।
श्री महतो ने कहा झारखंड जैसे गरीब राज्य को लुटने वालों के समर्थन में संवैधानिक पद पर बैठे एक मंत्री द्वारा ऐसा बयान दिया जाना निंदनीय है।
उन्होंने कहा पैसा कांग्रेसी नेता का है, लेकिन छटपटा रहे है झामुमो के लोग। यह क्या दर्शाता है ? उन्होंने कहा अदानी अंबानी पर आरोप लगाते वक्त क्या इन लोगो को नही पता होता वह भी व्यापारी है? उन्होंने पूछा यह चोर चोर मौसेरे भाई वाली बात तो नही? या फिर लूट की साझेदारी है?
श्री विजय महतो ने कहा झारखंड में गठबंधन की सरकार सिर्फ प्रदेश को लूटने का काम कर रही है,सरकारी कार्यालयों में बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता है। यहाँ ट्रांसफर पोस्टिंग व्यवसाय बन चुका है। सरकार खुद संसाधनों की लूट करवा रही है।
उन्होंने कहा कि जनता का कोई काम नहीं हो रहा है। विकास के काम ठप पड़े है। जेल अपराधियों का कार्यालय बना हुआ है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के बुलावे पर भागे फिर रहे है।
श्री विजय महतो ने चेतावनी देते हुए कहा की मोदी की गारंटी है। कोई भ्रष्टाचारी बचेगा नहीं। झारखंड के भी सभी भ्रष्टाचारियों को आज नहीं तो कल जेल जाना ही पड़ेगा।
- नालंदाः हथकड़ी लगाए नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे BPSC पास टीचर को देख सब भौंचक
- सरायकेला एवं उसके आसपास बेरोकटोक जारी है अवैध लॉटरी (जुआ) का चोखा धंधा
- ईवीएम से चुनाव हारने वाले देश के दूसरे और बिहार के पहले कांग्रेस उम्मीदवार थे अनिल कुमार
- नालंदा में बड़ी वारदात, महाबोधि कॉलेज के प्राचार्य की माँ की गला रेतकर हत्या
- सीएम हेमंत सोरेन ने की अपील, घर के अंदर ले जाएं दरवाजा पर रखी योजनाओं की पोटली