देशबिग ब्रेकिंगबिहार

बिहारः सीएम के नालंदा में बरामद हुई अंग्रेजी शराब की सबसे बड़ी खेप, कंटेनर जब्त, चालक गिरफ्तार

नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार में पुलिस की सख्ती के बावजूद शराब के धंधेबाज नित्य नये तरीके का इस्तेमाल कर दूसरे राज्य से शराब कर तस्करी कर रहे हैं। नालंदा जिले के करायपरशुराय थाना पुलिस ने रविवार की रात गश्ती के दौरान अंग्रेजी शराब से लदा कंटेनर को जब्त किया है।

Bihar Largest consignment of English liquor recovered in CMs Nalanda container seized driver arrestedकंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। कंटेनर में 992 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। इसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ बतायी जा रही है।

गुप्त सूचना के बाद कार्रवाईः थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के अनुसार वरीय अधिकारी को मिली गुप्त सूचना के बाद रात्रि में वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान चन्दकुरा के पास हिलसा की ओर जा रहे एक कंटेनर को रोका गया। उसकी जांच की गयी तो शराब बरामद हुआ।

अबतक की सबसे बड़ी अंग्रेजी शराब की खेपः पुलिस ने मौके पर ही चालक को गिरफ्तार कर लिया और कंटेनर को जब्त कर लिया है। चालक से पूछताछ कर पुलिस धंधेबाज़ों की पहचान के प्रयास में जुटी है।

थाना प्रभारी ने कहा कि जिले में शराब की इतनी बड़ी खेप पुलिस ने पहली बार पकड़ा है। चालक से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि शराब की कहां और किसे डिलीवरी करनी थी। कौन-कौन लोग उसके साथ शामिल हैं।

दो साल बाद कोविड से आजादी, पर अभी भी सावधानी जरूरी !

झारखंड पंचायत चुनाव पर ग्रहण, आजसू सांसद ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

युवक ने ट्रेन से कटने के पहले बड़े भाई को किया वॉयस मैसेज कि वह क्यों कर रहा है सुसाइड

बंधु तिर्की झारखंड के 5वें विधायक, कोर्ट से सजा के बाद जिनकी गई विधानसभा की सदस्यता

अधेड़ संग फरार हुई 3 बच्चों की माँ, मामला दर्ज कराया तो फांसी पर लटकाया

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button