एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। बिहार में प्रतिबंध के बाबजूद जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला जारी है। अब मुजफ्फरपुर जिले के सरैया में संदिग्ध शराब पीने से 5 लोगों की मौत हुई है। इसके पूर्व गुठनी थाना के बेलौड़ी गाँव में जहरीली शराब पीने से एक साथ 4 लोगों की मौत हो गई थी।
खबरों के मुताबिक बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के रूपौली पंचायत स्थित रेपुरा गांव में गुरुवार की देर रात अचानक एक साथ हुई 5 मौतों से हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार गुरुवार देर रात ग्रामीणों के एक समूह ने गांव में शराब पार्टी का आयोजन किया था। इसमें आधा दर्जन लोग शामिल हुए थे।
गांव में आयोजित पार्टी में कई लोग शामिल हुए, इस दौरान शराब भी पी गई। इसमें मुन्ना सिंह, अवनीश सिंह और विपुल भी शामिल हुए थे।
देर रात जब ये लोग अपने घर आए तो इनकी हालत बिगड़ने लगी। यह देखकर पार्टी में शामिल सभी लोग काफी डर गए। लोगों ने सभी को सरैया और इसके आसपास निजी अस्पतालों में भर्ती कर चोरी छिपे इलाज कराया। हालांकि, तब तक पांच लोगों की मौत हो गई।
इस संबंध में मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत का कहना है कि चार लोगों की मौत की सूचना मिली है। सरैया एसडीपीओ से जांच कर पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। पुलिस पता लगा रही है कि गांव में शराब कहां से लाई गई थी और किसने सप्लाई की थी। एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
जहरीली शराब से जिन पाँच लोगों की अकाल मौत की खबरें आई है, उनमें मिठू सिंह उर्फ अवनीश सिंह पिता स्व. अवधेश सिंह, मुन्ना सिंह पिता चंद्रिका सिंह, विपुल शाही, बिसरपत्ति, धीरेश कुमार सिंह उर्फ गोलटू स्व. कैलाश सिंह, अविनाश कुमार विकास मित्र रुपौली आदि शामिल हैं।
बता दें कि 6 महीने पहले भी जहरीली शराब पीने से कटरा और मनियारी में पांच लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में कटरा थानेदार और सीआई मिथिलेश झा को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद मनियारी थानेदार को भी लाइन हाजिर किया गया था।
-
मॉर्निंग वॉक कर रही महिलाओं को स्कार्पियो ने कुचला, 4 सहेली की मौके पर मौत
-
पुलिस वाहन ने साइकिल सवार छात्र को रौंदा,अनाड़ी सिपाही चालक जख्मी, छात्र गंभीर
-
एसीबी डीआईजी की जाँच के बाद हमलावर दारोगा समेत 8-10 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर
-
थाना में घुसखोर दारोगा को दबोचने पहुंची एसीबी टीम पर हमला, राइफल तानी, इंस्पेक्टर जख्मी
-
यूपी एसटीएफ ने ओरमांझी भाजपा नेता हत्याकांड के शूटर अली और कामरान को लखनऊ में मार गिराया