अन्य
    Friday, March 14, 2025
    31.1 C
    Patna
    अन्य

      बिहार अग्निपथ: जहानाबाद में पेट्रोल पंप में लगायी आग, बस और ट्रक को फूंका

      गया (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। अग्निपथ योजना को लेकर आज बुलाया गया बिहार बंद का असर बिहार में शनिवार सुबह से ही देखा जा रहा है।

      Bihar Agneepath Petrol pump set on fire bus and truck set on fire in Jehanabad 2जहानाबाद जिले के टेहटा ओपी में पटना–गया सड़क मार्ग के रेलवे गुमटी के पास प्रदर्शनकारी छात्रों ने थाने के बाहर खड़ी एक बस में आग लगा दी।

      इसके अलावा उपद्रवियों ने एक ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया। इसके बाद प्रदर्शकारी छात्रों ने ओपी से कुछ दूर स्थित एक पेट्रोल पंप को भी आग लगा दी।

      घटना की सूचना मिलते ही जहानाबाद के डीएम और एसपी तुरंत मौके पर पहुंचे हैं किसी तरह हालात को काबू में लिया गया है। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया है।

      इस पत्थरबाजी में आरोपी के प्रभारी धीरज कुमार घायल हो गए हैं। पुलिस स्थिति को नियंत्रण करने में जुटी है।

      कैमूर और रोहतास जिले में भी प्रदर्शनकारी एनएच पर उतरे हैं, लेकिन अब तक यहां से कोई अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई है। सभी जिलों के डीएम और एसपी छात्रों से शांति बरतने की अपील कर रहे हैं।Bihar Agneepath Petrol pump set on fire bus and truck set on fire in Jehanabad 1

      Related Articles

      error: Content is protected !!