मोतिहारी ( एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क )। बिहार में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है। आज सुबह करीब 10 बजे मोतिहारी जिले के चिरैया प्रखंड अंतर्गत सिकरहना नदी में 25 लोगों से भरी नाव डूब गई। हादसे में 20 लोग लापता हैं।
जबकि एसडीआरएफ की टीम पहुंच रही है। गोताखोर लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
लापता हुए लोगों के परिजनों का बुरा हाल है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है।
खबरों के अनुसार यह नाव हादसा शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़िया गांव के पास हादसा हुआ है। बूढ़ी गंडक नदी में नाव पलट गई है। करीब 22 लोगों के डूबने की आशंका है।
हादसा के बाद सिकरहना के घाट पर अफरातफरी का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों की बड़ी भीड़ मौके पर जुट गई है। नाविक तैर कर बाहर निकलने में सफल हुआ है। जबकि बाकी लोग नदी में ही गुम हैं।
सीएम के गृह जिला में सूदखोरों ने पीट-पीटकर ली महादलित की जान, घर को भी फूंका
अनोखे फैसले सुनाने वाले जजों पर चला पटना हाईकोर्ट का डंडा, झंझारपुर एडीजे पावरलेस, कैमूर एडीजे सस्पेंड
भाजपा की जड़ पर मांझी का हमला जारी, कहा- ‘विदेशी हैं सवर्ण, मंदिरों में न जाएं दलित’
बिहार में छोटे बच्चों के आंगनबाड़ी केंद्र समेत सभी स्कूल खोलने का आदेश
गया-नालंदा में भीषण सड़क हादसाः कंटेनर-ट्रक ने 7 बाइक सवार को कुचला, 6 लोगों की मौत, एक गंभीर