अन्य
    Friday, April 26, 2024
    अन्य

      जानलेवा बनी कु’शासन की शराबबंदी, नवादा में 6 लोगों की मौत, दर्जन भर गंभीर

      31 मार्च, नवादा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार में शराबबंदी सरकार का आम लोगों के साथ एक भद्दा मजाक बन कर रह गई है। जहरीली शराब से आए दिन मौतें हो रही है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार ‘रोम जल रहा था और नीरो वंशी बजा रहा था’ वाली उक्ति चरितार्थ करने में लगे हैं।

      खबर है कि नवादा  जिले के गोंदपुर और खरीदी बिगहा में गांव में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गयी है।

      ग्रामीण एवं मृतक के परिजनों के अनुसार होली के दिन सभी ने शराब पी थी और उसी जहरीली शराब के कारण सभी की मौत हुई है।

      इस घटना में 6 मृतकों के नाम अभी तक सामने आये हैं। इनके अलावा कई लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

      सात लोगों को इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया है। जबकि कई के ईलाज स्थानीय नीजि असपतालों में जारी रहने की सूचना है।

      खरीदी बीघा के मृतक दिनेश उर्फ शक्ति की पत्नी प्रियंका और बहन रेखा ने शराब पीने से मौत की बात स्वीकारी है।

      मरने वालों में गोंदपुर के रामदेव यादव और अजय यादव, खरीदी बीघा के दिनेश उर्फ शक्ति, शैलेन्द्र उर्फ शल्लो यादव, बस स्टैंड के पास रहने वाले लोहा सिंह ठठेरा, सिसवां के गोपाल कुमार, अकबरपुर के प्रभाकर गुप्ता शामिल है। इन सभी लोगों की मौत शराब पीने के बाद हुई है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!