लखनऊ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर हाई वोल्टेज पॉल्टिक्स देखने को मिल रहा है। राज्यसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लग सकता है। सपा और उसकी सहयोगी दल अपना दल का गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच चुका है।
कहते हैं कि सपा मुखिया अखिलेश यादव और अपना दल की नेता पल्लवी पटेल के बीच फोन पर काफी तीखी झड़प हुई है। अखिलेश ने पल्लवी से कहा मुझे आपके वोट की जरूरत नहीं है।
मनोज पाण्डेय ने मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफाः इससे पहले सपा को बड़ा झटका देते हुए ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देते हुए सपा प्रमुख से कहा- “मैंने पार्टी प्रमुख से मुख्य सचेतक पद से मेरा इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है।”
इससे पहले मनोज पाण्डेय सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की, उनके साथ में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी मौजूद थे।
राकेश प्रताप सिंह के वोट पर संशयः इससे पहले, समाजवादी पार्टी के एक अन्य विधायक राकेश प्रताप सिंह ने यह कहते हुए पार्टी के खिलाफ वोट करने का संकेत दिया था कि वह अपनी पार्टी से नाराज नहीं हैं, लेकिन वोट डालने से पहले अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनेंगे।
उन्होंने कहा- ”मैं किसी से नाराज नहीं हूं, अंतरात्मा की आवाज पर वोट करूंगा।”
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=y21meDyfVZo[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KtxEtnOJ_uE[/embedyt]
नालंदा में मातम में बदली शब-ए-बारात, 2 युवक की मौत, 3 युवक गंभीर
बिहार विधानसभा में बौखलाए CM नीतीश, कहा- RJD जिंदाबाद बोलेंगे, KK पाठक ईमानदार, नहीं हटाएंगे
सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल
बहुमत की रात : सीएम नीतीश के लिए भारी, फ्लोर टेस्ट में तय होगा 19 साल का सफर
गांव से चल रही हमारी सरकार, दरवाजा पर मिल रहा योजनाओं का लाभ : चम्पाई सोरेन