“यदि इस निर्देश पर अमल हुआ तो शिक्षकों को वेतन के लिए कई-कई महीने इंतजार नहीं करना पड़ेगा….
पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शिक्षकों के वेतन को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एक से लेकर पांच तारीख तक वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद करीब छह लाख शिक्षकों को हर महीने की पहली तारीख को वेतन मिल जाएगा।
शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने इस संबंध में वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर वेतन संबंधित समीक्षा की। वेतन से जुड़ी समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी जिला के शिक्षा पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि हर महीने की पहली तारीख को शिक्षकों के वेतन का भुगतान हर हाल में कर दिया जाए अन्यथा की स्थिति में जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी जिला के शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इस संदर्भ में पहले ही सभी तरह की तैयारी पूरी कर लें। वेतन संबंधी मांग समय पर विभाग को भेज दिया जाए। इस तरह शिक्षा विभाग समय पर वेतन देने के मेकैनिज्म बना रहा है। जिला से लेकर विभाग स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य पाठक सचिव केके ने अधिकारियों को कहा कि प्रत्येक महीना के 20 तारीख से शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। साथ ही सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षकों के वेतन विपत्र को हर हाल में 25 तारीख तक जिला में मंगवा लिया जाए और 29 से 30 तारीख तक सभी शिक्षकों के वेतन हेतु एडवाइज को बैंक में जमा कर दिया जाए, ताकि हर महीना के पहले तारीख को शिक्षकों का वेतन आसानी पूर्वक भुगतान हो सके।
चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR
आखिर इस दिव्यांग शिक्षक को प्रताड़ित करने का मतलब क्या है?
ACS केके पाठक ने अब EC पर साधा कड़ा निशाना, लिखा…
केके पाठक का तल्ख तेवर बरकरार, गवर्नर को दिखाया ठेंगा, नहीं पहुंचे राजभवन
मनोहर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर गोड्डा सासंद को दी गिरफ्तार करने की चेतावनी