पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारियों का तबादला हुआ है। सरकार ने बिहार के 17 जिलों के डीईओ का तबादला कर दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
शिक्षा विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को तीन दिनों के भीतर नए पदस्थापना वाली जगह योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
किशनगंज, अररिया, कटिहार, सुपौल, समस्तीपुर, रोहतास, गया, शिवहर, पटना, भागलपुर, बांका, गोपालगंज, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, लखीसराय समेत अन्य जिलों के डीईओ बदले गए हैं।
बता दें कि बिहार में ध्वस्त हो चुकी शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक लगातार सख्त फैसले ले रहे हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार सभी जिलों का औचक निरीक्षण कर रहे थे। एसीएस के औचक निरीक्षण के दौरान कई जिलों में गड़बड़ियां भी सामने आई थीं।
खास बात है कि पटना के डीईओ अमित कुमार का भी तबादला कर दिया गया है। अमित कुमार पिछले कई वर्षों से पटना डीईओ के पद पर बने हुए थे।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Kly-1oNmdY8[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zZe0-cHUnak[/embedyt]
बिहार विधानसभा में बौखलाए CM नीतीश, कहा- RJD जिंदाबाद बोलेंगे, KK पाठक ईमानदार, नहीं हटाएंगे
सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल
बहुमत की रात : सीएम नीतीश के लिए भारी, फ्लोर टेस्ट में तय होगा 19 साल का सफर
गांव से चल रही हमारी सरकार, दरवाजा पर मिल रहा योजनाओं का लाभ : चम्पाई सोरेन
JSSC CGL प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए पुनः एसआईटी का गठन