नूरसराय, नालंदा (INR)। जिले के नूरसराय प्रखंड के बालचंद बिगहा गांव में आज मंगलवार की सुबह तालाब की खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की मूर्ति मिलने से सनसनी फैल गई। अष्टधातु की ढाई फीट की इस मूर्ति मिलने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तालाब के पास एकजुट होकर उसकी की पूजा अर्चना शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि बालचंद बिगहा में तालाब खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की मूर्ति पूर्व में ही बरामद की गई थी लेकिन, ग्रामीणों ने प्रशासन की नजरों से मूर्ति को बचाने के उद्देश्य से कई दिनों तक छुपाए रखा। तब प्रशासन को मूर्ति ले जाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था।
ग्रामीण लोग प्राप्त मूर्ति के स्थान पर मंदिर बनवा कर स्थापना करने की बात कह रहे थे। पूर्व में भी दीपनगर तहँ क्षेत्र के कोसुक गांव में करोड़ो रूपए से बन रहे झील की खुदाई के दौरान मूर्ति बरामद किया था, उसे लेकर भी प्रशासन को मूर्ति लाने में काफी मशक्क्त हुई थी।