अन्य
    Friday, November 22, 2024
    अन्य

      IAS पूजा सिंघल सस्पेंड, आज सरावगी बिल्डर्स के ठिकानों पर इडी के छापे

      राँची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पूजा सिंघल उद्योग विभाग की सचिव होने के साथ उनके पास खान एवं भूतत्व विभाग सचिव एवं जेएसएमडीसी की प्रबंध निदेशक थीं.

      IAS Pooja Singhal suspended today ED raids on Saraogi Builders locations 2इस बाबत कार्मिक विभाग की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. वे 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं.

      कार्मिक विभाग के ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पूजा सिंघल को निलंबन अवधि तक जीवन निर्वहन भत्ता  मिलता रहेगा.

      मालूम हो भ्रष्टाचार के मामले में पूजा सिंघल को इडी ने एक दिन पूर्व गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद से वह इडी के शिकंजे में हैं. उनके करीबियों के खिलाफ इडी लगातार छापेमारी कर रही है.

      एक दिन पूर्व कोलकाता में उनके करीबी अभिजीत सेन के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. आज इडी कारोबारी सरावगी बिल्डर्स के ठिकानों पर रांची में छापेमारी चल रही है.

      बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की जा रही है.

      झारखंड में अब तक इन पदों पर रह चुकी हैं पूजा सिंघल….

      • 2002 से 2004 हजारीबाग एसडीओ
      • 08.09.2004 से 05.02.2005 संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग 06.02.2005 से 02.08.2006 निदेशक कल्याण विभाग
      • 21.07.2005 से 02.08.2006 रांची नगर निगम
      • 03.08.2006 से 16.08.2007 डीसी पाकुड़
      • 03.08.2006 से 25.05.2007 निबंधक सहकारिता
      • 16.08.2007 से 16.09. 2008 डीसी चतरा
      • 16.09.2008 से 11.10.2008 डीसी लोहरदगा
      • 13.10.2008 से 29.11.2008 संयुक्त सचिव योजना विभाग
      • 27.11.2008 से 31.12.2008 परिवहन आयुक्त
      • 01.01.2009 से 16.02.2009 निदेशक माध्यमिक शिक्षा
      • 16.02.2009 से 19.07.2010 डीसी खूंटी
      • 19.07.2010 से 08.06.2013 डीसी पलामू
      • 08.06.2013 से 28.05.2014 श्रमायुक्त
      • 08.07.2013 से 28.05.2014 उद्योग निदेशक
      • 29.5.2014 से 27.03.2017 ओएसडी मुख्य सचिव
      • 28.03.2017 से मई 2020 विशेष सचिव व सचिव कृषि
      • मई 2020 से 03 अगस्त 2021 पर्यटन व खेल सचिव
      • 04.08.2021 से अब तक उद्योग व खान सचिव

      पूजा सिंघल मामले में बोले सीएम- ‘जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी’

      आय से अधिक संपति मामले में IAS पूजा सिंघल को ED ने किया गिरफ्तार

      नालंदाः रंगदारी में कोल्ड ड्रिंक नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या

      भ्रष्टाचार है महारोगः  नेता, ब्यूरोक्रेट और ठेकेदार की तिकड़ी है बड़ा खतरनाक

      नसेड़ी पिता ने अपने मासूम बेटा और बेटी की हत्या कर लगाई फाँसी, मौत

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!