अन्य
    Sunday, November 24, 2024
    अन्य

      …अब हिलसा के पैक्स गोदाम में मिला शराब भंडार

      यूं बताते हैं हिलसा के डीएसपी मुतफिक अहमद…. 

      हिलसा/एक्सपर्ट मीडिया न्यूज(धर्मेन्द्र)। नालंदा जिले में बड़े पैमाने पर शराब पकड़े जा रहे हैं। इस बार हिलसा थाना पुलिस ने जिस तरह से प्रतिबंधित शराब का भंडार जब्त किया है, वह साफ तौर पर स्पष्ट करते हैं, शराब माफियाओं में कोई खौफ नहीं हैं और पुलिस डाल-डाल तो वे पात-पात चल रहे हैं तथा इस काले धंधे में रसुखदारसफेदपोश लोग संलिप्त हैं।

      hilsa wine crime

      हिलसा पुलिस ने एक पैक्स गोदाम से विदेशी शराब का बड़े भंडार का भंडाफोड़ किया है। सोमवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पूना गांव पैक्स गोदाम में 314 कार्टून विदेशी शराब हरियाणा निर्मित आर एस एम इमपेयर ब्लू शराब बरामद किय है।

      यहां कारोबारी गेहूं के भूसे में छुपा कर प्रतिबंधित शराब का अवैध कारोबार कर रहे थे। पूर्व में डाक पार्सल वाहन में 230 कार्टून हरियाणा निर्मित शराब को पुलिस ने जप्त किया हुआ था। 

      थानाध्यक्ष प्रेम राज चौहान ने बताया कि कारोबारी को चिन्हित कर लिया गया है। उसे जल्द ही दबोच लिया जाएगा।इस छापामारी टीम पुअनि अशोक कुमार, ज्ञानेंद्र चौधरी, बच्चन मंडल  सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।hilsa wine crime 3 hilsa wine crime 2

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!