अन्य
    Friday, January 17, 2025
    अन्य

      सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मंदार महोत्सव में बिखेरी अपनी कला का जादू

      मंदार महोत्सव न केवल बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का एक प्रयास है, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने का एक उत्कृष्ट मंच भी है

      बांका (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पवित्र मंदार पर्वत की छांव में आयोजित चार दिवसीय मंदार महोत्सव में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग छटा बिखेरी। वहीं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार की अद्भुत कलाकृति ने लोगों का ध्यान खींच लिया।

      चंपारण के लाल कहे जाने वाले मधुरेंद्र ने तीन दिनों की कठिन मेहनत के बाद 10 टन बालू पर 15 फीट ऊंची महात्मा गांधी और स्वच्छ भारत अभियान की कलाकृति बनाई। इस कलाकृति में स्वच्छ गांव और स्वच्छ शहर का संदेश दिया गया। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का आह्वान भी किया। उनकी इस रचना ने महोत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण बनने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

      मधुरेंद्र की रेत कला के सामने महोत्सव में आए खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा भी खुद को रोक नहीं सके। उन्होंने इस अनूठी रचना की सराहना करते हुए कलाकार की पीठ थपथपाई और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई। महोत्सव में आए हजारों लोग इस कलाकृति को निहारते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।

      मधुरेंद्र कुमार ने न केवल बिहार बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। वे वैश्विक शांति सम्मान, राष्ट्रपति सम्मान, बिहार रत्न, चंपारण गौरव और यूथ आइकॉन जैसे सैकड़ों पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव, 2020 के विधानसभा चुनाव और 2021-22 के स्वच्छ सर्वेक्षण में ब्रांड एंबेसडर रह चुके मधुरेंद्र ने भारत और विदेशों में कई कला उत्सवों में भाग लिया है।

      नेपाल के प्रसिद्ध गढ़ी माई मेला, ओडिशा के अंतर्राष्ट्रीय रेत कला उत्सव, सोनपुर मेला और राजगीर महोत्सव जैसे आयोजनों में भाग लेते हुए उन्होंने अपनी कला के जरिए समाज को सकारात्मक संदेश दिए। उनकी रचनाएं न केवल समाज को जागरूक करती हैं, बल्कि बिहार और भारत का नाम अंतर्राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित भी करती हैं।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      फुरसत के पलः हेमंत सोरेन का बाल-दाढ़ी संवारती दिखी कल्पना सोरेन बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ इस ऐतिहासिक गोलघर से पूरे पटना की खूबसूरती निहारिए Hot pose of actress Kangana Ranaut : कंगना रनौत की हॉट तस्वीर