बिग ब्रेकिंगबोलती तस्वीरें

सीधी टक्कर बाद बस और कार में लगी भीषण आग में 1 बच्चा समेत 5 लोग हुए राख

महाराजा बस धनबाद से रांची की ओर जा रही थी और वैगनआर कार (बीआर01बीडी6318) रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही थी। इस बीच लारी पनशाला पुल के पास कार और बस के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इसके बाद देखते ही देखते दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई….

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। झारखंड के रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर अवस्थित मुरुबन्दा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें धनबाद से रांची आ रही महाराजा बस और रामगढ़ से आल्टो कार सीधी टक्कर हुई है। हादसे के बाद बस और कार में आग लग गई। जिसमें कार में सवार 5 लोगों की झुलसने से मौके पर ही हो गई है।

5 people including 1 child were burnt to ashes in a fierce fire in bus and car after a direct collision 1वहीं बस में सवार लोगों को ग्रामीणों की तत्परता से बचा लिया गया है। बस में सवार आधा दर्जन घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

वहीं कार में झुलसे लोगों को निकाला गया। जिसमें मरनेवाले की संख्या पांच हो गई है। मरनेवाले में एक बच्चा और एक महिला सहित कुल पांच लोग बताये जा रहे हैं। रजरप्पा पुलिस कार के मालिक का पता लगाने में जुटी है।

जानकारी के अनुसार महाराजा बस धनबाद से रांची की ओर जा रही थी और वैगनआर कार (बीआर01बीडी6318) रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही थी। इस बीच लारी पनशाला पुल के पास कार और बस के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।5 people including 1 child were burnt to ashes in a fierce fire in bus and car after a direct collision 2

इसके बाद देखते ही देखते दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार में फंसे पांचों लोगों की जिंदा जलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

वहीं बस पर सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। इस दुर्घटना में बस में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते बस धूं-धूं कर जलने लगी।

इस भीषण सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से राहत कार्य में जुट गई है।

नालंदाः खाद को लेकर उबले किसान, सड़क जाम कर काटा बवाल, पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा
जेजेबी की जद में आई थानेदार, वेतन से 10 हजार रुपए काट कर विभागीय कार्रवाई करें एसपी
लालू का वोटरों पर तंज, लिखा- ‘जंगलराज से डरते रहिए, ऐसे आविष्कार झेलते रहिए’
तेजस्वी ने बाँटे नोट, वीडियो वायरल, जदयू के प्रहार पर राजद भी गजब बोली !
एसपी दफ्तर में लगी भीषण आग, लैपटॉप, कंप्यूटर, पंखें समेत सब कागजात हुए राख

 

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button