Home गांव-देहात 5 माह से नहीं वेतन मिला, ईलाज के अभाव में शिक्षक की...

5 माह से नहीं वेतन मिला, ईलाज के अभाव में शिक्षक की मौत

0

नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड के केवाली गांव में पैसे के अभाव में एक 48 वर्षीय शिक्षक की मौत से उसके परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है। परिजनों के क्रदंन से गांव-जेवार के लोग काफी गमगीन दिख रहे हैं।

teacher maut 2मृत शिक्षक के पुत्र सचिन कुमार ने बताया कि उसके पिता मुनु पासवान उत्क्रमित मध्य विधालय मलहावाद में पढाते थे और एक दिन अचानक बुखार लग गया। अधिक तबियत खराव पर पटना साईं अस्पताल में इलाज करवाया।

बकौल सचिन कुमार, वहां से चार  दिन पहले वे पिता को साथ घर ले आया कि रविवार को अचानक पिता की निधन हो गया।

सचिन ने बताया कि उसके पिता बुखार लगने की बीमारी से पीड़ित थे और पांच माह से उन्हें वेतन नही मिला था। घऱ में पैसे का अभाव है।

वह बताता है कि पिता के सहारे  घर परिवारों का पालन पोषण होता था। पिता के निधन पर पत्नी आशा देवी, बेटी बहन रंजु कुमारी,  बेटा राहुल, नीतीश समेत परिजनों हाल वेहाल हैं। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version