Home देश पिकअप में सब्जी की जगह मिली 36 कार्टून शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

पिकअप में सब्जी की जगह मिली 36 कार्टून शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

0

लखीसराय (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार में सरकारी बंदी के बीच अवैध शराब का चोखा धंधा जारी है। यहाँ पुलिस और शराब माफियाओं के बीच चूहा-बिल्ली का खेल चल रहा है और सरकार तमाशा देख रही है।

खबर है कि लखीसराय जिला में बड़हिया थाना पुलिस ने लोहिया चौक के समीप गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप में सब्जी के नीचे छुपाकर ले जा रहे 36 कार्टून विदेशी शराब, 960 पीस देशी फ्रुटी पैक जब्त किया है। साथ ही दो शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि शराब की खेप बंगाल से दरभंगा ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान दरभंगा निवासी मो. इश्तरवार और आसनसोल बंगाल निवासी कन्हैया पासवान के रूप में की गई है।

एसपी पंकज कुमार के अनुसार शराब धंधेबाज के खिलाफ बड़हिया थाना पुलिस की यह एक बड़ी कार्रवाई है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनो धंधेबाज से पूछताछ कर अन्य शराब तस्करों की पहचान कर कार्रवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version