देशबिग ब्रेकिंगबिहारराजनीति

2 चर्चित IPS समेत बिहार पुलिस सेवा के 33 अफसरों का तबादला, देखें पूरी सूची

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)।  बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर कुछ थमने के बाद एक बार फिर शुरू हो गया है। भारतीय पुलिस सेवा के दो चर्चित चेहरे समेत डीएसपी स्तर के 33 अफसरों का भी तबादला कर दिया गया है।

बिहार सरकार के गृह विभाग की आरक्षी शाखा से आज बुधवार दोपहर एक बड़ी खबर आई। डीएसपी स्तर के 33 अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया।

इससे भी बड़ी बात यह कि 2019 बैच की भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी काम्या मिश्रा को फील्ड से हटा दिया गया। पटना सदर की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी काम्या मिश्रा को अपराध अनुसंधान विभाग में सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

तबादले के इस ताजा आदेश में औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत का भी नाम है। पुणे काम्या मिश्रा को पटना सदर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है।

33 officers of Bihar Police Service including 2 famous IPS transferred see full list 2

33 officers of Bihar Police Service including 2 famous IPS transferred see full list 1

33 officers of Bihar Police Service including 2 famous IPS transferred see full list 3

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker