Home देश 328 फर्जी शिक्षक बर्खास्त, हाई कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

328 फर्जी शिक्षक बर्खास्त, हाई कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

0

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षकों की बहाली में फर्जीवाड़ा किए जाने की पुष्टि हो गई है। जिससे महकमें में हड़कंप मच गया है।

पटना हाई कोर्ट के आदेश पर जांच के लिए जिले के 335 शिक्षकों को अपनी सत्यता साबित करने का मौका मिला था। जिसमें महज 7 शिक्षकों को छोड़ कोई 328 शिक्षक फर्जी निकल गए। इसकी रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंप दी गई है। जांच में चार शिक्षक सही पाए गए जबकि तीन शिक्षक अपीलीय प्राधिकार गए हैं।NALANDA TEACHER SCAME 1

ज्ञात हो कि दो साल पहले जिले में जांचोपरांत विभाग ने 335 शिक्षकों को फर्जी करार देते हुए बर्खास्त कर दिया था। इन शिक्षकों के टी ई टी सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए थे। इनमें मीनापुर प्रखंड में सबसे अधिक 145 फर्जी शिक्षक पाए गए।शिक्षकों ने नियम विरूद्ध बर्खास्तगी का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट की शरण ली।

हाई कोर्ट ने पुनः जांच कराए जाने का आदेश दिया। जांचोपरांत इन शिक्षकों की बर्खास्तगी के साथ इनके द्वारा लिए गए वेतन कि वसूली का भी आदेश निर्गत किया गया है।

डीईओ ने बताया कि हाजरी बनाने वाले जाली शिक्षकों का वेतन बीईओ और हेडमास्टर से वसूला जाएगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version