अन्य
    Sunday, December 8, 2024
    अन्य

      विषाक्त चिकन-भात की शिकार हुई सोनुआ कस्तूरबा स्कूल की 16 छात्राएं

      सरायकेला (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। सरायकेला-खरसांवा जिला अंतर्गत सोनुआ कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की 16 छात्राओं को फूड पॉइजनिंग हो गया है।

      16 girl students of Sonua Kasturba Vidyalaya became victims of poisonous chicken and rice 2आज शनिवार को विद्यालय की 16 छात्राओं का तबियत उस समय बिगड़ गया, जब वे 9वीं बोर्ड की परीक्षा केंद्र बालक मध्य विद्यालय में परीक्षा देने गयी थी।

      इसी बीच अचानक एक के बाद एक लगातार 16 छात्राओं का तबियत बिगड़ने के बाद सोनुआ अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पराव मांझी ने मौके पर पहुँचकर सभी छात्राओं का स्वास्थ्य ईलाज किया। जिसके बाद छात्राओं की तबियत में कुछ सुधार हुआ और वे अपनी परीक्षा लिख पाई।

      जानकारी के मुताबिक इन 16 छात्राओं ने शुक्रवार को दिन के समय बना हुआ चिकन रात को खा लिया था, जिससे फूड पॉइजनिंग होने की संभावना जताई जा रही है।

      मौके पर बीईईओ नवल किशोर सिंह ने भी परीक्षा केंद्र पहुँचकर बच्चों का हाल जाना, वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मुताबिक छात्राओं में किसी की तबियत गंभीर नहीं थी।

      साहिबगंज में मिला दुनिया का सबसे खतरनाक दुर्लभ प्रजाति का मछली, देखते ही मार दें!

      अब KK पाठक का गवर्नर से सीधा पंगा, सभी वीसी और रजिस्ट्रार का वेतन रोका, पूछा क्यों न हो FIR

      नालंदा में मातम में बदली शब-ए-बारात, 2 युवक की मौत, 3 युवक गंभीर  

      सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल

      बिहार विधानसभा में बौखलाए CM नीतीश, कहा- RJD जिंदाबाद बोलेंगे, KK पाठक ईमानदार, नहीं हटाएंगे

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!