Home आस-पड़ोस सिलेंडर फटने से ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में लगी भीषण आग...

सिलेंडर फटने से ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में लगी भीषण आग में 10 यात्री राख, अन्य 20 लोग झुलसे

0

“ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में सवार कुछ सदस्य चाय/नाश्ता तैयार करने के लिए अनधिकृत रूप से अवैध रूप से तस्करी किए गए रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करने लगे। इसकी वजह प्राइवेट पार्टी कोच में आग लग गई…

नई दिल्ली (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के अंदर आग लगने की घटना सामने आई है।

10 passengers burnt to ashes 20 people scorched in a fierce fire in the private party coach of the train due to cylinder explosion 1रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।

प्राइवेट पार्टी कोच ने 17 अगस्त को लखनऊ से अपनी यात्रा शुरू की थी और कल चेन्नई पहुंचने वाली थे और इसके बाद इसे वहीं से लखनऊ लौटना था।

अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने की घटना की सूचना सुबह करीब 5.15 बजे मिली जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। रेलवे के अनुसार कुछ पैसेंजर अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लेकर प्राइवेट पार्टी कोच में घुस गये थे।

कहा जाता है कि ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में लखनऊ से 65 यात्रियों को लेकर एक निजी पार्टी सवार हुई थी। ट्रेन संख्या 16730 (मदुरै-पुनालूर एक्सप्रेस) आज सुबह 3.47 बजे मदुरै पहुंची। बुक किए गए प्राइवेट पार्टी कोच को पार्क किया गया था।

इसमें सवार कुछ सदस्य चाय/नाश्ता तैयार करने के लिए अनधिकृत रूप से अवैध रूप से तस्करी किए गए रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करने लगे। इसकी वजह प्राइवेट पार्टी कोच में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर अधिकांश यात्री कोच से बाहर निकल गए।अन्य किसी कोच को नुकसान नहीं हुआ है।

रेलवे ने बताया कि लोग अवैध तरीके से गैस सिलेंडर ले गए थे जिसके कारण लगी आग। रेलवे के रूल के मुताबिक, कोई भी ज्वलनशील पदार्थ रेलवे कोच के अंदर ले जाना सख्त मना है। जिस कोच में आग लगी है वो एक प्राइवेट कोच था।

रेलवे के मुताबिक, स्टेशन अधिकारी द्वारा 26.8.23 को 5.15 बजे मदुरै यार्ड में प्राइवेट पार्टी कोच में आग लगने की सूचना दी गई। तुरंत फायर सर्विस को सूचना दी गई और फायर टेंडर यहां 5.45 बजे पहुंचे। 7.15 बजे आग बुझा ली गई।

किसी अन्य कोच को कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह एक निजी पार्टी कोच है, जिसे कल नागरकोइल जंक्शन पर जोड़ा गया था। पार्टी कोच को अलग कर मदुरै स्टेबलिंग लाइन पर रखा गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version