Home झारखंड सीएम ने राज्य की सभी जन वितरण दुकानों को दिया बंद करने...

सीएम ने राज्य की सभी जन वितरण दुकानों को दिया बंद करने का आदेश

0

cm holds janta darbarएक्सपर्ट मीडिया न्यूज। झारखंड में पीडीएस (जनवितरण प्रणाली) की दुकानें अब हंद हो जाएगी। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनता दरबार में राज्य की सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है।

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास को जनता दरबार में एक शिकायत मिली थी कि जिले में गरीब लाभूकों को आठ महीनों से अनाज नहीं मिल रहा है। गरीबों को मिलने वाले अनाज की कालाबाजारी की जा रही है।

श्री दास को यह भी शिकायत मिली थी कि झींकपानी और हाटगमहरिया में खाद आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के द्वारा कालाबाजारी की जा रही है। कालाबाजारी करते हुए एक ट्रक को भी पकड़ा गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस सीधी मिली शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने जनवितरण प्रणाली दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अब से सभी लाभुकों को डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत लाभ दिया जाएगा। इस आदेश को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री ने विभागीय सचिव को निर्देश भी दिया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version