Home देश विभागीय सचिव को झामुमो ने सौंपी रेलवे लाईन पर ओवर ब्रिज स्वीकृति...

विभागीय सचिव को झामुमो ने सौंपी रेलवे लाईन पर ओवर ब्रिज स्वीकृति का ज्ञापन

रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। आज झामुमो के वरिष्ठ नेता एवं खिजरी विधानसभा प्रभारी अंतु तिर्की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पथ निमार्ण विभाग के सचिव के.के. सोन से मिला और नामकुम प्रखंड के सोदाग ग्राम के पास रेलवे लाईन पर ओवर ब्रिज की स्वीकृति प्रदान की मांग की।

ज्ञात हो कि नामकुम प्रखंड स्थित सोदाग पंचायत के सोदाग नया टोली टंगटंग टोली पर रेलवे क्रॉसिंग नही होने की वजह से हमेशा दुर्घटना होता रहता है, जिसकी वज़ह से आम बेकसुर नागरिकों की मृत्य लगातार हो रही है।  

jmm leader antu tirki demand over bridge 2श्री सोन को सौंपे ज्ञापन में उल्लेख है कि नामकुम प्रखंड के सोदाग गांव में जो कालीकरण सड़क निर्माण सोदाग से टंगटंग टोली तक हो गई है, उसके बीच रेलवे लाईन पड़ती है। इस कारण गांव से शहर जाने के क्रम में अम्बा टोली, महुआ टोली, सोदाग, चितवा दाग, घुठियै, जमगाई, सिरका, चंपी, डुम्बर टोली, गरसुल, तेतर टोली, बंडा, बगीचा टोली, कुसुम टोली, हुडिंग दाग, कोरंज टोली, उपर डाहु, नीचे डाहु, कठर टोली, पतरा टोली, सरई टोली, नया टोली, सोदाग, पुटकल टोली, चोरटंगा, नदीडपा, घुनसुली, धनामुंजी, अवं खुंटी जले के अनेक गांव के साथ 35 गांव, जिनकी आबादी करीब 30 हजार है, उनके सुःख-दुःख, रोजी-रोटी, खेती-बारी का एक मात्र मुख्य मार्ग पड़ती है।

इस रास्ते से करीब 400 स्कूली बच्चे-बच्चियां, 1500-2000 मजदूर, 200-300 किसान, 600 साईकिल, 400 मोटरसाईकल, 200 फोर व्हीलर, 100 सिक्स व्हीलर, 2500-3000 मवेशी रोजाना प्रभावित होते हैं।  

पथ निमार्ण विभाग के सचिव के.के. सोन को ज्ञापन सौंपने के मौके पर श्री अंतु तिर्की के आलावे झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा,राँची महानगर के अध्यक्ष डॉ हेमलाल कुमार मेहता, पातरस तिर्की, फैयाज शाह, टार्ज़न कच्छप, अरविंद मिंज, नागो खोया, गुडडू बाखला, अनुप कच्छप आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version