रांची । ओरमांझी के एसएस हाई स्कूल के मैदान में संयोजक सांसद रामटहल चौधरी द्वारा आयोजित विकास पर्व रैली में उम्मीद से काफी कम भीड़ देखने को मिली। वहीं, होर्डिंग, पोस्टर, प्रचार वाहन के द्वारा अंतिम समय तक सीएम रघुबर दास और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ताला मरांडी का नहीं पहुंचने से कार्यकर्ताओं में काफी निराशा देखने को मििला।
विकास पर्व रैली की भीड़ के अवलोकन करने से साफ पता चला कि उनमें स्कूल-कॉलेज के बच्चे-बच्चियों की अधिक भागीदारी रही। एक अनुमान के अनुसार पंडाल में बैठे एवं मैदान में बिखरे लोगों में 70 फीसदी से उपर स्कूल के कम उम्र के छात्र शामिल थे।
शेष पार्टी कार्यकर्ताओं में प्रायः वे लोग नजर आ रहे थे, जो अन्य क्षेत्रों के माननीयों के साथ आए थे। रांची जिले के विभिन्न क्षेत्रों के सक्रिय कार्यकर्ताओं का हुजुम कहीं न दिखा। कहा जाता है कि सांसद रामटहल चौधरी के पुत्र रणधीर चौधरी को रांची जिला ग्रामीण भाजपा का जिस तरह से अध्यक्ष बनाया गया है और अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने जिस तरह से मंडल चुनाव में अपनी दखल दी है, यह सब उसी का परिणाम है।