बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार में शराबबंदी पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर सतारुढ़ दल जदयू के राजगीर विधायक रवि ज्योति ने फिर सबाल उठाये हैं।
उन्होंने अपने पर्सनल मोबाइल नंबर- 9431402749 से व्हाट्सएप्प ग्रुप पर किये पोस्ट में लिखा है कि
“पुलिस ये क्या कर रही है-???? बीते रात कोतवाली थाना पटना एक निर्दोष लड़का जिसे पहले बोला गया कि दारु पिये हुये हो. जब ब्रेथ एनालाइजर में कुछ नहीं निकला तो बोला कि दारु बेचते हो। जांच होनी चाहिए एवं दोषी बचे नही एवम निर्दोष फंसे नहीं। आम आदमी इस मुहिम को आग बढ़ाए।“
बता दें कि उन्होंने इसके पहले नालंदा जिले के नूरसराय थाना पुलिस इंसपेक्टर द्वारा शराब व हथियार के साथ पकड़े गये एक युवक की गिरफ्तारी पर भी सबाल उठाये थे।
विधायक का कहना था कि पुलिस ने उस युवक को जान बूझकर फंसाया है। उन्होंने हथियार और शराब के आरोप में जेल भेजे गये उस युवक के मामले की जांच करने की मांग नालंदा एसपी से की। नालंदा एसपी ने उनकी शिकायत की जांच का जिम्मा बिहारशरीफ डीएसपी को सौंप रखी है।
इस संबंध में राजगीर विधायक रवि ज्योति ने एक्सपर्ट मीडिया न्यूज के सबाल पर कहा कि
“हमारे नेताजी (सीएम नीतिश कुमार) को यह सब पता चलनी चाहिये न। पुलिस अभी दारु औऱ बालू में सब करोड़पति बन गया है। शरीफ लोगों को फंसाता है। क्या मैं झूठ बोल रहा हूं। अगर मैं झूठ बोल रहा हूं तो मैंने क्या लिखा कि जांच करवा के ताकि पुलिस की इंटरग्रेटी पर कोश्चन न हो और हम पर यो न कहें कि हम पुलिस वाले थे और पुलिस का अंगेस्ट कर रहे है। इसिलिए मैं एक लाइन जोड़ देता हूं कि दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं।“
विधायक ने आगे कहा कि
“मैंने डाइरेक्ट आरोप नहीं लगाया है। जांच किया जाए। अगर निर्दोष है तो न्याय मिलनी चाहिये और अगर दोषी है तो सजा मिलनी चाहिये। मैं डाइरेक्ट तो नहीं कह रहा हूं कि वे निर्दोष है या दोषी है।“