हालांकि आरंभिक जानकारी में आत्महत्या के कारणों के बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन हमारे प्रतिनिधि ने बताया है कि बालदेव महतो के परिवार वाले कृषि कर्ज के बोझ तले दबे होने को ही आत्महत्या का कारण बता रहे हैं।
बताया जा रहा है कि उन पर 25 हजार रुपये का केसीसी कर्ज था। उन्होंने 2011 में जमीन बेचकर कुआं बनाया था। बालदेव महतो ने निजी तौर पर भी कुछ लोगों से कर्ज लिया था।
किसान बालदेव महतो के शव का पोस्टमार्टम रिम्स, रांची में कराया गया, जिसमें सिर में चोट लगने व दम घुटने को मौत का कारण बताया गया है।