सुनिये क्या कहती है पिलखी पंचायत की मुखिया….
PILKHI MUKHIA said: rajgir police crime
“नालंदा जिले के राजगीर थाना पुलिस को आखिर हो क्या गया है। आज फिर उसके खिलाफ बड़े गंभीर आरोप सामने आए हैं। यह भी समझ से परे है कि पुलिस के आला अधिकारी इस थाने में पदस्थ कनीय अफसरों के खिलाफ जांच कार्रवाई करने-करवाने के बजाय उसे बचाने में अधिक जुटे दिखते हैं……”
राजगीर से हमारे एक्सपर्ट मीडिया न्यूज रिपोर्टर नीरज की खबर है कि पीलखी गांव के पास ग्रामीणों ने सुबह से सड़क जाम कर रखा है और डीएसपी की प्रशासनिक बैठक के कारण वार्ता नहीं हो पाया
जाम के कारण काफी हैरान करने वाली है। कहा जाता है कि पिलखी गांव के 12 वर्षीय राकेश कुमार युवक को चोरी के आरोप में राजगीर थाना पुलिस विगत 5 नवबंर से बंद कर रखा है। ग्रामीणों का कहना है कि उसे तत्काल थाना से रिहा किया जाए।
यहां एक बड़ा सवाल उठता है कि अगर पुलिस ने किसी युवक को किसी अपराध के आरोप में पकड़ा भी तो उसे कानूनन अवधि के भीतर न्यायालय में उपस्थित क्यों नहीं कराया गया।
ग्राम पंचायत की मुखिया के अनुसार राकेश कुमार पर नालंदा विश्वविद्यालय कैम्पस से छड़ चोरी का आरोप है लेकिन, उस आरोप को विश्वविद्यालय प्रशासन ने लगाए गए आरोप लिखित तौर पर वापस भी ले लिया है।
फिर भी थानाध्यक्ष उस युवक को छोड़ने की एवज में 30 हजार रुपये की मांग कर रहा है। इसी कारण ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है।
The most famous porn site nm porn watch free porn.