Home आस-पड़ोस मंत्री की माता के श्राद्ध कार्यक्रम में हेलिकॉप्टर से शामिल हुए सीएम

मंत्री की माता के श्राद्ध कार्यक्रम में हेलिकॉप्टर से शामिल हुए सीएम

सीएम ने मंत्री ललन सिंह की माँ कौशल्या देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाववीनी श्रद्धांजलि देते हुए अपनी संवेदना प्रकट की…..”

नालंदा (एक्सपर्ट मीडीया न्यूज)। सीएम नीतीश कुमार अपने एक दिवसीय राजगीर प्रवास के दौरान जल संसाधन  मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के पैतृक गांव गिलानीचक पहुँचे, जहां मंत्री की मां के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए।  

सीएम नीतीश कुमार हेलिकॉप्टर से नगरनौसा प्रखंड के गोरायपुर पंचायत के गिलानीचक गाँव पहुँचे, जहां उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी तथा विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी  भी थे।cm nitish in gilanichak

मौके पर आदर्श पंचायत भुतहाखार के मुखिया व नगरनौसा जदयू युवा अध्यक्ष ममता देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर मंत्री की माँ कौशल्या देवी के नाम पर नेहरू उच्य विद्यालय प्रसडीहा में स्टेडियम का निर्माण कराने की मांग की।

विदित हो कि 1 अक्टूबर दिन सोमवार को जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की माँ का निधन उनके पैतृक आवास गिलानीचक गांव में हो गया था। वह 95 वर्ष की थी । उनके दो पुत्र एक मुन्ना सिंह तथा दूसरे राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं दो पुत्री एक अर्चना देवी सहित अपने पीछे  पूरा भरा परिवार  छोड़ गए।

इस श्राद्ध कार्यक्रम में बड़ी संख्या जनप्रतिनिधि और कई राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version