Home देश बिहार में ब्रजपात का कहर, 26 की मौत

बिहार में ब्रजपात का कहर, 26 की मौत

” बिहार के कई ज़िलों में रविवार दोपहर से बारिश हो रही है। पटना में रविवार शाम तक 48 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी। मौसम विभाग सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है।”

situपटना (सीटू तिवारी)।  बिहार के अधिकारियों के मुताबिक राज्य में हो रही बारिश के दौरान रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक ये आंकड़े  रविवार रात दस बजे तक के हैं।

बिजली गिरने की वजह से सबसे ज्यादा मौतें रोहतास ज़िले में हुई है। यहां पांच लोगों की मौत हुई है।

वहीं राजधानी पटना में भी चार लोगों की मौत हुई है।

प्रशासन ने बिजली गिरने से हुई मौत पर प्रति व्यक्ति 4 लाख रूपए मुआवजा देने का एलान किया है।

बिहार के कई ज़िलों में रविवार दोपहर से बारिश हो रही है। पटना में रविवार शाम तक 48 मिलीमीटर बारिश हो चुकी थी।

मौसम विभाग सोमवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है।

राज्य आपदा विभाग के कंट्रोल रूम के सुरेन्द्र ठाकुर के मुताबिक अभी बाढ़ को लेकर विभाग की तऱफ से कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है।  (साभारः बीबीसी)

error: Content is protected !!
Exit mobile version