Home देश पटना आईजी का बड़ा एक्शनः 839 पुलिस इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर,जमादार का रेंज ट्रांसफर

पटना आईजी का बड़ा एक्शनः 839 पुलिस इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर,जमादार का रेंज ट्रांसफर

आईजी नैयर हसनैन खान ने अपने ज़ोन के एसपी को आदेश दिया है कि दस दिसंबर तक सभी पुलिस कर्मियों को विरमित कर दें….”

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के राजधानी से जहां आईजी ने लम्बे समय से पटना प्रक्षेत्र में जमे 691 पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया है। अकेले पटना जिला से 211 पुलिस इंस्पेक्टर, 176 सब-इंस्पेक्टर,  23 जमादार का तबादला हुआ है।

दरअसल आज पटना जोन के आईजी ने समीक्षा बैठक बुलाई थी जिसमे 6 साल से एक ही क्षेत्र में जमे पुलिस अधिकारियों को चिन्हित करना था। बैठक में कुल 691 पुलिस अधिकारियों के तबादले पर मुहर लगा दी हैं

पटना पुलिस लाइन में हुए  सिपाही बवाल के बाद लम्बे समय से एक ही स्थान पर जमे पुलिस कर्मियों के तबादले का सिलसिला लगातार जारी हैं।

पहले पुलिस मुख्यालय के आदेश पर करीब 2 हजार पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ। रेल पुलिस ने भी करीब  600 पुलिस कर्मियों का ज़ोन ट्रांसफर किया था। आज पटना आईजी ने बड़े स्तर पर इंस्पेक्टर, दरोगा और जमादार का तबादला किया हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version