एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिले के थरथरी थानान्तर्गत नटाईचक गांव बाजार से पुलिस ने 197 कार्टून में बंद कुल 2364 बोतल प्रतिबंधित अंग्रेजी बरामद करने में सफलता पाई है।
पुलिस इस काले धंधे में संलिप्त लोगों की दबोचने हेतु संभावित ठिकानों पर छापामारी करने में जुटी है। खबर लिखने तक किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है।
यह बरामदगी हिलसा पुलिस उपाधीक्षक मो. मुत्ताफिक अहमद के नेतृत्व में थरथरी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह, पुअनि बंगाली सिंह, पुसअनि राकेश कुमार, हवलदार मंजीत कुमार राम, सिपाही अशोक कुमार यादव, रंजीत कुमार रजक, मनोज कुमार सिंह, पप्पु कुमार पासवान निहित छापामारी दल ने की है।
इस संबंध में नालंदा पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका को गुप्त जानकारी मिली थी। उसके बाद उक्त धापामारी दल का गठन किया गया था।
बरामद प्रतिबंधित शराब में 196 कार्टून रॉयल स्टेग एवं एक कार्टून रॉयल ग्रीन शामिल है। एक कार्टून में 03 एवं दूसरे अन्य कार्टून में 04 बोतल फुटा हुआ था, जबकि गाड़ी के अंदर से 21 बोतल रायल स्टेज शराब बरामद हुई है।
हालांकि पुलिस द्वारा बिना अधिकृत हस्ताक्षर के मीडिया के नाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में किसी वाहन की जब्ती का कोई जिक्र नहीं किया गया है।