नगरनौसा (लोकेश)। नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड में बिजली की आँख मिचौली निरन्तर जारी है। लाख लिखित शिकायत के बाबजूद भी बिजली विभाग के कानों पर जूं तक नही रेंग रहा। आलम यह है कि प्रखंडवासी भयानक गर्मी में भी बिजली विभाग का डंस झेलने को वेवश हैं।
इस प्रकार खुलती है इनकी पोल
चंडी थाना क्षेत्र के तीनी लोदीपुर गांव में नगरनौसा से ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली सप्लाई होता है और नगरनौसा थाना क्षेत्र के तीना लोदीपुर गांव में चंडी से। दोनों गांव सटे होने के कारण इनकी आंख मिचौली साफ नजर आती है। चंडी का लाइट रहता है तो नगरनौसा का गायब। गांव वाले बिजली विभाग की रोज का नाटक कई दिनों से निरन्तर देख रहे हैं।
नही बदला गया ग्यारह हजार का टूटा पोल
नगरनौसा पावर ग्रिड से लछु बिगहा मोहिउदीनपुर के रास्ते तीनी लोदीपुर के सामने रामघाट लोहन्दा पथ के बगल में खड़ी ग्यारह हजार वोल्ट का टूटा पोल कभी भी जमीदोज हो सकता है, जो गांव में आने जाने का मुख्य रास्ता है।
किशोरी पासवान, चन्दिरक गोप, कलिंदर पासवान, विवेक कुमार आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि बिजली बिल समय पर भरना पड़ता है अगर एक दिन भी देर हुई तो फाइन भरनी पड़ती है। इस महीने का नही दिया तो सूद के साथ वसूला जाता है।