जानकारी के अनुसार नीरज सिंह अपनी फॉर्च्यूनर (जेएच-10 एआर 4500) से सरायढेला स्थित अपने आवास रघुकुल लौट रहे थे। वह ड्राइवर के साथ आगे की सीट पर थे। पीछे की सीट पर उनका समर्थक अशोक यादव (सरायढेला न्यू कॉलोनी) और एक निजी अंगरक्षक था।
स्टील गेट के पास दो दिन पहले बने स्पीड ब्रेकर पर नीरज की गाड़ी की रफ्तार कम होते ही दो बाइक पर सवार कम से कम चार हमलावरों ने फॉर्च्यूनर को चारों तरफ से घेर कर गोलियों की बरसात कर दी। चारों तरफ शीशे पर गोलियों की कोई 50 सुराख बन गयी हैं।
घटना के बाद भगदड़ मच गयी। पुलिस की मदद से अगली सीट पर लुढ़के नीरज सिंह को कोई दो किमी दूर केंद्रीय हॉस्पिटल ले जाया गया। नीरज सिंह कोयलांचल के बेताज बादशाह स्व। सूर्य देव सिंह के भतीजे थे। उनके पिता राजनारायण सिंह का कुछ साल पहले ही निधन हो गया था। हालांकि सूर्यदेव सिंह के परिवार से उनकी नहीं पट रही थी।
सूर्यदेव सिंह के पुत्र संजीव सिंह झरिया से विधायक हैं। गत 29 जनवरी की शाम रघुकुल के पास ही संजीव सिंह के खासमखास रंजय सिंह की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। उस घटना के बाद नीरज सिंह ने कहा था कि वह हत्या की राजनीति में विश्वास नहीं करते।
Related articles across the web
Google Doodle celebrates the 140th anniversary of the first ever Test match Texas Senate passes draconian transgender bathroom bill after scaremongering campaign Half-day report: Volatility persists at PSX amid tightening volumes Trump releases tax info ahead of TV report How to Take Android Screenshots without an App 16 bucolic photos detailing the charms of country life around the world Arco “The Other World” Fighting Sets at ToysRUs in 1984 How Tchaikovsky can Help us Feel Good Again. Ben Carson: ‘Detroit will be one of the crown jewels of this nation’ Trump heads out on a ‘Trumpcare’ tour