Home झारखंड तिलैया डैम में पिछले 4 वर्षों के दौरान दोगुनी हुई प्रवासी पक्षियों...

तिलैया डैम में पिछले 4 वर्षों के दौरान दोगुनी हुई प्रवासी पक्षियों की संख्या

0

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। झारखंड प्रदेश के कोडरमा जिला अवस्थित  तिलैया डैम में पक्षियों की संख्या दोगुनी हो गयी है। कोडरमा वन प्रमंडल द्वारा तिलैया डैम में पक्षियों की गणना करायी गयी है।

यहाँ प्रत्येक वर्ष माह नवंबर से फरवरी तक काफी संख्या में साइबेरिया, यूरेशिया इत्यादि जगहों से तिलैया डैम में पक्षियों का आगमन होता है। इस दौरान प्रवासी पक्षियों का आकलन करने हेतु गणना कराई जाती रही है।

पिछली बार 2018 में पक्षी गणना में पाये गये पक्षियों में रेड क्रेस्टेड पोचार्ड (1600), बार हेडेड गूस (500), कॉमन कूट (400), गैडवाल (80), नॉर्दर्न पिनटेल (75), लिटिल कार्मोरेंट (60) इत्यादि थे। वर्ष 2022 में पक्षियों की गणना सहायक वन संरक्षक, कोडरमा वन प्रमंडल के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।

गणना टीम द्वारा तिलैया डैम के तटों एवं नावों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर पक्षी गणना तकनीक का प्रयोग करते हुए वन्यप्राणी फोटोग्राफी कैमरा, दूरबीन की मदद से पक्षियों को गिना गया।

प्रारंभिक डेटा के अनुसार रेड क्रेस्टेड पोचार्ड (800), कॉमन कूट (1500), बार हेडेड गूज (2000), रूडी शेल्डक (80), नॉर्दर्न शोवलर (80), फ्लेमिंगो (6), ऊली नेक्ड स्टार्क (6), Gadwall (60), ओपन बिल स्टार्क (300), व्हाइट नेप्ड आइबिस (100), नॉर्दर्न पिनटेल (80) इत्यादी प्रजाति के लगभग 6000 से अधिक पक्षी प्रारंभिक गणना में पाये गये हैं।

इस प्रकार वर्ष 2018 की तुलना में पक्षियों की संख्या दोगुनी हुई है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version