Home देश इमारत शरियाह में तौबा कर दोबारा मुसलमान बने नीतीश के ये मंत्री

इमारत शरियाह में तौबा कर दोबारा मुसलमान बने नीतीश के ये मंत्री

“ ईमान की तजदीद कर लेने के बाद वह अब मुसलमान हैं और उनके साथ मुसलमानों जैसा बर्ताव किया जाए: मुफ़्ती इमारत शरियाह ”

fatwa minister 2पटना (संवाददाता)। बिहार की नवेली भाजपा नीत नीतीश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं गन्ना विकास मंत्री खुर्शीद अहमद उर्फ फिरोज अहमद ने अपने गैर इस्लामी बयान पर शर्मिंदगी ज़ाहिर करते हुए इमारत शरिया आकर मुफ़्ती इमारत शरीया मौलाना मुफ़्ती सोहैल अहमद कासमी और दूसरे उलमा—ए किराम के सामने अपनी गलतियों पर तौबा करते हुए ईमान की तजदीद की तौबा व इसतिगफार किया और कलमा ए- शहादत पढ़ा।

इमारत शरियाह द्वारा जारी प्रेस विज्ञाप्ति के अनुसार मुफ्ती इमारत शरिया मौलाना सोहैल अहमद कासमी ने कहा कि तौबा व इसतिगफार करने और दोबारा कलमा–ए-शहादत पढ़ लेने के बाद अब वह मुसलमान हैं। इसलिए तमाम मुसलमानों से अपील है कि उन के साथ मुसलमानों जैसा व्यवहार किया जाए। अल्लाह से दुआ है कि उन की तौबा को कबूल करे और आइंदा इस्लाम एवं ईमान पर साबित कदम रखे।

इमारत शरियाह की ओर से उनके नए पद अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए शुभकामना दी गई और उन की जायज कोशिशों में मदद का यकीन दिलाया गया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version