“युवा अवस्था में होने वाली बीमारियों और परेशानियों के रोकथाम के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई। साथ ही समाज के बदलते परिवेश में उन्हें किस प्रकार बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने कैरियर के बारे में किस प्रकार सोचना चाहिए, इसके बारे में उन्हें जागरूक किया गया।”
कार्यक्रम की शुरुआत संत जोसेफ एकेडमी की छात्राओं द्वारा स्वागत गान से की गयी। मौके पर संजना जोसेफ द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन मनोज रस्तोगी क्लब के सचिव रोटेरियन डॉक्टर मनोज कुमार इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष भावना वर्मा सचिव मधु कंचन के अलावे क्लब के कई सदस्य मौजूद थे।
इस मौके पर 500 छात्र छात्राओं को गर्ल्स इंपावरमेंट एवं गर्ल्स अवेर्नेस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद डॉक्टर सुनीति सिन्हा , डॉक्टर रंजना और डॉक्टर प्रीति रंजन ने युवा अवस्था में होने वाली बीमारियों और परेशानियों के रोकथाम के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। साथ ही समाज के समाज के बदलते परिवेश में उन्हें किस प्रकार उन्हें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने कैरियर के बारे में किस प्रकार सोचना चाहिए, इसके बारे में उन्हें जागरूक किया गया।
मंच का संचालन इंटरेक्ट क्लब ऑफ सेंट जोसेफ एकेडमी बिहारशरीफ की प्रेसिडेंट मुक्ता रानी के द्वारा किया गया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रोजेक्ट के चेयरमैन संजना जोसेफ के द्वारा किया गया ।