Home गांव-देहात सरकारी खजाने से ऐसे पौधारोपण को मिले ‘बड़ा अवार्ड’

सरकारी खजाने से ऐसे पौधारोपण को मिले ‘बड़ा अवार्ड’

0

ऐसे पौधा रोपण योजना की तस्वीर देखने के बाद यही लगता है कि सरकारी खजाने से इस रोपण योजना से जुड़े ‘बाबूओं’ को  प्रशासनिक स्तर पर  कोई बड़ा अवार्ड मिलना चाहिए…”

नगरनौसा । यह तस्वीर है नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड के अरियावां पंचायतान्तर्गत सड़क किनारे लगे नवोदित पौधों का। जिसका न तो कोई देखने वाला है और न तो कोई सुनने वाला।nagarnaussa cruption 2

इस पौधा रोपण में हुई लूट खसोट का आलम क्या रहा होगा, इसकी खुद गवाही दे रहा है नन्हा सजीव व निर्जीव पौधे।

बताया जाता है कि अरियावां पंचायत में रामघाट डियावां मुख्य सड़क मार्ग से नगमा, लत्तीपुर गांव तक सड़क के दोनों किनारों पर बृक्षा रोपण का कार्य एक दो माह पूर्व में किया गया था। जिसमें प्रायः पौधे सुख गए। उसे बकरियां चर गई।

पौधे की सुरक्षा के लिए लगाई गई बांस का घेरा के बारे में कुछ भी कहने? उठता है कि किसको जिम्मेदारी सोंप कर सरकारी खजाने को इस प्रकार से लूटने का खुली छूट दी गई है। इस कार्य मे रोजगार सेवक भी कम नही चाँदी काट रहा है।

इस बाबत दूरभाष के सम्पर्क करने पर नगरनौसा अंचलाधिकारी ने बताया कि यह मामला मनरेगा पीओ का है। जब यह सवाल उनसे पूछा गया कि प्रखंड क्षेत्र की जमीन किसके अंदर है तो उन्होंने फोन का लाइन डिस्कनेक्ट कर दिया।

error: Content is protected !!
Exit mobile version