Home देश शिक्षक के शव के साथ ऐसे पुलिस व्यवहार की हो रही तीखी...

शिक्षक के शव के साथ ऐसे पुलिस व्यवहार की हो रही तीखी आलोचना

0

समाज में शिक्षक का स्थान काफी सम्मानित माना जाता है। आम आदमी के शव के साथ ऐसा व्यवहार पीड़ादायक है। पुलिस भी इन्सान हैं। किसी भी मृत्तात्मा के प्रति ऐसे व्यवहार काफी अशोभनीय है।”

NALANDA POLICE NOT CARE TEACHER BODY 2बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नालंदा थाना मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा की चपेट में बाईक से स्कूल जा रहे शिक्षक और शिक्षिका आ गये। जिससे शिक्षक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई और शिक्षिका गंभीर रुप से घायल हो गईं। जिनका ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

इस हादसा के बाद की दो वायरल वीडियो बहुत कुछ कहती है। पहला पुलिस बिल्कुल साधन-संसाधन वीहिन है या संवेदनहीन है। दूसरा वह प्रायः अमानवीयता के मानसिकता से ग्रस्त है।

वीडियो से साफ स्पष्ट है शिक्षक के शव को सीट पर रखा गया। लेकिन संग पुलिस वाले ने उसे अपने पैरों पर गिराकर उस सीट पर अपना मोबाईल रख सामने की दूसरी सीट पर बैठ गये।

जैसा कि शोसल ग्रुपों में इसकी तीखी प्रतिक्रिया हो रही है, महकमे के वरीय अफसरों को कड़ाई से संज्ञान लेनी चाहिये। ताकि भविष्य में ऐसी किरकिरी से बचा जाये।

error: Content is protected !!
Exit mobile version