ललमटिया कोल माइंस में दबे करीब 40मजदूर, दर्जन भर शव निकाले गए

    रांची। गोड्डा जिले में ईसीएल की राजमहल कोयला खदान धंसने की वजह से अंदर फंसे 10 लोगों के शव निकाले गए हैं। इस हादसे में 35 डंपर गाड़ियों और उसमें सवार 40 से ज्यादा मजदूरों के अब भी खदान में फंसे होने की आशंका है। इन मजदूरों को निकालने की कोशिशें जारी हैं और बचाव कार्य में मदद के लिए पटना से एनडीआरएफ की चार टीमों के साथ रांची से भी एक टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है।

    मुख्यमंत्री रघुवर दास हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से राहत कार्य में तेजी लाने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये और घायलों को 25,000 रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।

    वहीं ईसीएल कंपनी ने भी मृतक के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है, जो कि मजदूर मुआवजा एक्ट के तहत भी मिलने वाले लाभ से अलग होगा। उधर ऊर्जा एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि उन्होंने हालात का जायजा लेने के साथ ही हादसे की जांच के आदेश दिए है।

    विदित हो कि ईसीएल की राजमहल परियोजना में महालक्ष्मी आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी रात में माइनिंग का काम कर रहे थे। खदान में 200 फीट तक डीप माइनिंग चल रही थी, तभी पूरा मलबा ढह गया। इस वजह से खदान के अंदर जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया और करीब 40 से ज्यादा मजदूर अंदर ही दब गए।

    lalmatia coal mines 2प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय खदान के ऊपरी सतह पर ही काम चल रहा था, तभी अचानक ऊंची दीवार धंस गया। मिट्टी में दबे ज्यादातर लोग ठेका मजदूर हैं। ओपनकास्ट की इस परियोजना में मिट्टी धंसने से 35 से ज्यादा डंपर और 4 पे-लोडर दब गए।

    बताया जा रहा है कि पहाड़िया टोला साइट पर छह महीने पहले ही मिट्‌टी में दरार आ गई थी। इसके बाद मजदूरों ने वहां काम करने से इनकार कर दिया था, लेकिन महालक्ष्मी कंपनी ने 27 दिसंबर को फिर से उस साइट पर काम शुरू करा दिया गया।

    इससे स्थानीय लोगों में अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका थी, जो कि इस हादसे के बाद गुस्से में तब्दील हो गई और उन्होंने कंपनी दफ्तर पर पत्थराव भी किया। फिलहाल इस हादसे को लेकर समूचे ईलाके का माहौल काफी गमगीन और तनावपूर्ण बनी हुई है।

    error: Content is protected !!
    Exit mobile version