एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। नालंदा जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में भू-माफियाओं के जारी खेल के बीच आज सीओ ने जिला परिषद अभियंता पर सीधे ऐसा ‘गुगली’ फेंक दिया है, जिसकी चपेट से उन्हें बचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
राजगीर सीओ मृत्युंजय कुमार ने अपने कार्यालय पत्रांक- 1040 दिनांक- 09.08.2018 के जरिये विषयगत मौडा राजगीर थाना संख्या-485 खेसरा संख्या-5214, तौजी संख्या-12569 का सीमांकन एवं प्रसंग- जिला परिषद अभियंता का ज्ञापांक 620 दिनांक- 08.08.2018 के संबंध में जो कुछ लिखा है, उसमें कई रहस्यमय तत्थ छुपे हैं।
उन रहस्यों पर पर से यदि पर्दा उठ गया तो पुलिस-प्रशासन और भू-माफियाओं के एक बड़े खेला का पर्दाफाश होना तय है और इसमें कई अफसर के गर्दन नपेगें।
श्री कुमार ने जिला परिषद अभियंता को जो पत्र लिखा है, उसमें उन्होंने जिला परिषद अभियंता कार्यालय का बिल्कुल कच्चा चिठ्ठा खोल कर रख दिया है।
सीओ मृत्युंजय कुमार ने लिखा है कि विषयगत प्रसांगिक पत्र के आलोक में मौजा राजगीर थाना संख्या- 484 में स्थानीय राजस्व कर्मचारी से जांच कराई गयी। जांचेपरांत पाया गया कि गौरव कुमार पिता स्व. कारु सिंह साकिन बंगालीपाड़ा के द्वारा खाता संख्या-234 खेसरा संख्या 5214 पक्का चाहरदीवारी दिनांक- 09.08.2018 को दे रहे हैं।
निरीक्षण के उपरांत कार्यालय में उपलब्ध संचिका का अवलोकन करने पर ज्ञात होता है कि जिला परिषद अभियंता कार्यालय का पत्रांक 93 दिनांक- 16.11.2017 में मौजा राजगीर खाता संख्या 234 खेसरा 5241 अराजी 45 डिसमिल जमीन भू-अर्जन केस संख्या-10/12-13 के नक्शा के अनुसार खेसरा 5214 पूरा भू-अर्जित है।
जिला परिषद अभियंता का पत्रांक 144/ दिनांक- 23.02.2018 के पत्र में जिला परिषद की जमीन राजगीर थाना से सटे उत्तर पर किये गये अतिक्रमित भूमि 17.15 डीसमिल चहरदीवारी पक्का मकान दर्ज है।
जिला परिषद अभियंता का ज्ञापांक 620 दिनांक- 08.08.2018 के आलोक में खाता संख्या 234 खेसरा संख्या 5214 का सीमांकण अनुसार कुल रकबा 1.5 डीसमिल भूमि भू-अर्जित है।
कार्यालय अंचलाधिकारी के पत्रांक- 841 दिनांक-26.06.2018 के आलोक में खाता संख्या 234 खेसरा संख्या 5214 के आलोक में राजगीर भूमि उप समाहर्ता को सूचित किया गया था कि में मौजा राजगीर खाता संख्या- 234- खेसरा-5214, तौजी संख्या-12569 पर श्री गौरव कुमार पिता स्व. कारु सिंह हके द्वारा भूमि पर चाहरदीवारी दिया जा रहा था, जिस पर रोक लगाते हुये इसकी सूचना राजगीर थाना को भी दिया गया है।
सीओ मृत्युजंय कुमार ने अपने पत्र में जिला परिषद अभियंता को साफ लिखा है कि आपके कार्यालय के द्वारा अलग-अलग पत्रांक एवं दिनांक के द्वारा उपलब्ध कराये गये पत्र में भिन्न-भिन्न रकबा पर अतिक्रमण दर्शाया गया है। जिसके कारण असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे इतर आपका पत्रांक- 114 दिनांक- 23.02.2018 में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई हेतु भी लिखा गया है।
श्री कुमार ने जिला परिषद अभियंता से पूछा है कि आखिर वर्तमान स्थिति में यह स्पष्ट करेगें कि श्री गौरव कुमार पिता स्व. कारु सिंह पर अतिक्रमण वाद की कार्रवाई कितने रकवा भूमि पर की जाये। वर्तमान राजगीर सीओ ने इसकी प्रतिलिपि राजगीर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को भी प्रेषित की है।
बहरहाल, राजगीर सीओ की इस चिठ्ठी से जिला परिषद महकमा में हड़कंप मच गया है। इसकी प्रतिउत्तर में जिला अभियंता द्वारा क्या अग्रेतर कार्रवाई होगी, यह इंतजार का विषय है।
लेकिन राजगीर जिला परिषद की भूमि के मामले में जिला अभियंता ने एक्सपर्ट मीडिया न्यूज को बताया कि उपलब्ध खतियान के अनुसार राजगीर एसडीओ को रिपोर्ट भेजी गई थी। उस रिपोर्ट को उनके विभागीय सर्वेयर और अमीन के अनुसार तैयार की गई थी। एसे वे खुद कल शनिवार को राजगीर एसडीओ और सीओ से मिल कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेगें।