Home समस्या इस सड़क हादसे ने खोली पुलिस लाइन डीएसपी की मनमानी की फिर...

इस सड़क हादसे ने खोली पुलिस लाइन डीएसपी की मनमानी की फिर पोल

0

बिहार शरीफ (राजीव रजंन)।  सिपाही 258 गौतम कुमार एम .टी मुंशी घायल हुआ जो सरकारी वाहन लेकर नालन्दा  पुलिस लाईन से अपने निवास मुंगेर जिला अन्तर्गत नौवागाढ़ी जा रहा था। रात के करिब 9 बजे शेखपुरा जिले के हथियाबा पुल के निकट बुलेरो गाड़ी की सीधी टक्कर खड़ी किरान वाहन  से  हो गई।

इस हादसा में नालन्दा पुलीस में तैनात सिपाही गौतम कुमार बुरी रुप से घायल हो गया। उसे शेखपुरा थाना की मदद से अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से चिन्ताजनक स्थिति में पटना रेफर किया गया है।

घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है की बिना छुट्टी के सिपाही गौतम कुमार अपने निजि काम से सरकारी वाहन लेकर सरकारी तेल से अपने घर जा रहा था।

अब सवाल यह उठता है की एक तरफ थाने मे सरकारी गाड़ी की कमी है और एक तरफ पुलीस लाईन मे पदस्थापित डी एस पी प्रारक्ष अजीत कुमार लाल की पत्नी भी बराबर सरकारी गाड़ी और सरकारी तेल से पटना जिले के आठमल गोला स्थित बाबु राम दहिन सिंह कमरापर विधालय मे पढ़ाने जाया करती है और सिपाही गौतम कुमार एम.टी मुशीं द्वारा भी सरकारी तेल और सरकारी वाहन का इस्तेमाल अपने निजि काम मे लिया जाता है।

जबकि जिले के अधिकांश थाने मे सरकारी वाहन की कमी है ..चाहे रात्री गस्ती हो या फिर V.I.P डीयुटी हो, सब में प्राईवेट वाहन से  भाड़े पर लेकर डियुटी किया जाता है और यहां पुलिस लाईन डी एस पी के द्वारा पुलिस लाईन मे स्कौट के लिये लिया गया प्राईवेट वाहन को टेन्डर पर लेकर जितना भी V.I.P स्कॉट  कराया जाता है।

यहाँ का नजरा यह है कि डी एस पी अजीत कुमार लाल और एम टी मुशीं के द्वारा पुलिस लाईन मे मौजुद जितने वाहन है, सब का अपने निजी फायदे के लिये उपयोग किया जाता है।

अब सवाल उठता है कि अगर एम.टी मुशीं सिपाही गौतम कुमार जब अपने निवास स्थान मुंगेर जिला जा रहे थे तो फिर वो सरकारी वाहन को एक प्राईवेट ड्राइवर को साथ लेकर घर जा रहे थे। जबकि नालन्दा पुलिस के कई थानो में वाहन की काफी कमी देखी जाती है। चाहे छापेमारी हो या रात्रि गस्ती।

इधर पुलिस लाईन में मौजुद पदाधिकारी और उनके करीब रहने वाले सिपाही का खुब बोलबाला है, जिससे वहां के पदाधिकारी और सिपाही द्वारा पुलिस लाईन में मौजुद वाहन का दुरुपयोग किया जाता है।

 

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के फैसले में 32 प्रतिशत आदिवासी आरक्षण को बढ़ाने पर मुहर

भाजपा ने 20-25 भ्रष्ट विधायक खरीदकर मध्य प्रदेश में बनाई सरकारः राहुल गांधी

मंत्री ने ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ के अंतिम चरण के कार्यों का किया निरीक्षण

5 साल की मासूम संग दुष्कर्म के आरोपी को पंचायत ने उठक-बैठक करवाकर छोड़ा

वेल्डिंग के दौरान पेट्रोल टैंकर ब्लास्ट, ड्राईवर-खलासी समेत 3 लोगों की मौत

error: Content is protected !!
Exit mobile version