Home एक्सपर्ट मीडिया न्यूज 15 जून तक जारी FLN शिक्षक आवासीय प्रशिक्षण स्थगित

15 जून तक जारी FLN शिक्षक आवासीय प्रशिक्षण स्थगित

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर. ने भीषण उष्ण लहर को देखते हुए 15 जून, 24 तक आयोजित शिक्षकों का 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया है।

निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सीटीई,डायट एवं बाइट के सभी प्राचार्य को प्रेषित पत्र में लिखा है कि 15 जून, 24 तक राज्य के सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण (FLN प्रशिक्षण) संचालित है। संचालित प्रशिक्षण के बीच राज्य में उष्ण लहर जारी है उष्ण लहर को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से प्रशिक्षण को स्थगित किया जाता है।

निदेशक ने आगे निर्देश दिया है कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी शिक्षकों को आज 11जून 2024 के अपराहन में इस निदेश के साथ विरमित करना सुनिश्चित करें कि अगले सप्ताह 19-22 जून,24 तक अपूर्ण प्रशिक्षणचर्या को दिनांक 18 जून, 24 के अपराहन 5:00 बजे तक संबंधित संस्थान में (जो जहाँ से विरमित होंगे) स्वतः योगदान देकर शेष 4 दिन का प्रशिक्षण पूरा करेंगे। इसे अति आवश्यक समझें।

अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा

जानें एनएचएआई ने वोटिंग खत्म होते ही बढ़ाया कितना टोल टैक्स

इंडिया ने झारखंड चुनाव आयोग से निशिकांत दुबे को लेकर की गंभीर शिकायत

शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

गजब! मगही भाषा में वोट गीत गाकर टॉप ट्रेंड हुईं अरवल की डीएम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version