योग नहीं, भोग दिवस मना अरबों रुपये लुटा रही है सरकारः हेमंत सोरेन

    रांची।  झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रघुवर सरकार पर जम कर हमला बोला है। उन्होंने योग दिवस को भोग दिवस करार दिया और कहा कि इसके जरिए सरकार का अरबो रुपया लूटा जा रहा है।

    नेता प्रतिपक्ष ने कटाक्ष किया कि योग दिवस वैसे लोगों के लिए जरूर लाभप्रद है, जो खा तो लेते हैं पर पचा नहीं पाते।

    हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार सिर्फ पूंजपतियों के लिए कार्य कर रही है। पुलिस अधिकारी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं जिसका नतीजा है कि धनबाद में ईमानदार पुलिस अधिकारी को अपनी जान गंवानी पड़ती है।

    उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे मामले को लेकर राज्य सरकार संवेदनहीन है और  मुख्यमंत्री रघुवर दास दस लाख देकर जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं।

    नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जेएमएम पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करता है और इसे लेकर राष्ट्रीय एसटी एसी आयोग में शिकायत भी की जाएगी।  बीजेपी जेएमएम के कद से घबरा गई है, तभी दुमका के कार्यकारिणी में भाजपा का एजेंडा जेएमएम रहा है।

    error: Content is protected !!
    Exit mobile version