न्यू गैस कनेक्शन लेने पर गैस एजेंसी द्वारा किसी प्रकार की रसीद नही दी जाती है। एक सिलेंडर का न्यू कनेक्शन लेने पर गैस एजेंसी द्वारा 6200 रुपये की मांग की जाती है।
राजगीर के लोगो के गैस होम डेलेबरी नही किया जाता है और कैशमेमो भी नही दिया जाता है तथा भेंडर वाले रेट से 30 रुपये ज्यादा लेते है।
गैस डिलेवरी के समय बजन करने के लिए उनके पास तराज़ू भी नही होता है। गैस बुकिंग करने के बाद भी होम डिलेवरी नहीं की जाती है और एजेंसी द्वारा उनको सिस्टम पर डिलेवरी दिखा दिया जाता है। यह सब बातें यहां के कोई पत्रकार नहीं लिखतें हैं।
यही नहीं गैस का वितरण भी गोदाम के स्थान पर बंगाली पाड़ा (निकट पुलिस स्टेशन-राजगीर) से किया जाता है। वहां पर तीन प्राईवेट और दो सरकारी विद्यालय कार्यरत हैं। यदि किसी तरह का हादसा होता है तो उसका जबाव देह कौन पदाधिकारी होगा? …..(राजगीर से एक पाठक का पत्र)