Home झारखंड यह खंडहर नहीं,साढ़े तीन करोड़ का अस्पताल है, जो चालू न हो...

यह खंडहर नहीं,साढ़े तीन करोड़ का अस्पताल है, जो चालू न हो सका

0

ormanjhi pch2रांची। यह कोई खण्डर नहीं, जिले के ओरमाँझी प्रखण्ड के पाँचा पंचायत के निकट 3 करोड़ 54 हजार के लागत से बना नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र है। इस अस्पताल का निर्माण पाँच वर्ष पहले ही पूर्ण हो चुका है, लेकिन आज तक यह चालू नहीं हो सका है।

स्थानीय लोगों ने कई बार इस ओर स्थानीय सांसद, विधायक से लेकर मंत्री आदि तक का ध्यान आकृष्ट कराया, लेकिन कहीं से कोई सुध नहीं लिया गया। सब अपनी आंखें मूंदे हैं।

बता दें कि ओरमाँझी प्रखंड से पूरब सिकीदीरी, गोला तक कहीं कोई अस्पताल नहीं है। ओरमाँझी-सिकीदीरी, गोला मुख्य पथ काफी व्यस्त मार्ग है। यहां आये दिन दुर्घटनाएँ होती रहतीं हैं।

स्थानीय लोगों को भी प्राथमिक उपचार भी समय पर नहीं हो पाने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस अस्पताल को लेकर ग्रामीणों मे काफी रोष व्यापत है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version