संगीता को कोलकाता से मिल रही डाकघर परीक्षा पास कराने प्रलोभन
रांची ( मुकेश भारतीय)। इन दिनों मोबाइल फोन के जरिये डाकघर की परीक्षा पास कराने और नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा खूब जोरों पर हैं।
मोबाइल पर खुलेआम यह ऑफर देने वाला अपना नाम रोहित और कोलकाता का रहने वाला बताता है। वह दिन भर में 25 बार से उपर कॉल करता है। रोहित का कहना है कि वह कोलकाता के उस ऑफिस में काम करता है, जहां क़पियां जांची जाती है और पैसे के बल वहां कुछ भी हो जाता है।
खेती-बारी के काम कर बीए तक की पढ़ाई करने वाली 25 वर्षीया संगीता कुमारी बताती है कि वह शुक्रवार की दोपहर रोहित के बताये गये बैंक में जब पैसा डालने के लिये एकाउंट नंबर मांगा तो उसने उसके पति को कुछ भी न बताने की शर्त पर एक एक एकाउंट नंबर मोबाइल में मैसेज किया। पति से छुपाने की बात पर उसे ठगी का शंका हुआ और अब वह चाहती है कोई भी उसके झांसे में न आये।
संगीता को समझ में नहीं आ रहा है कि उसका मोबाईल नंबर और उसके बारे में आवेदन में भरी गई सूचनाओं की जानकारी से कोई कैसे अवगत हो गया।