Home आधी आबादी भरोसे लायक नहीं है बिहार पुलिस, शेल्टर होम के सभी मामले अब...

भरोसे लायक नहीं है बिहार पुलिस, शेल्टर होम के सभी मामले अब CBI के हवाले

0

नई दिल्ली (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। सुप्रीम कोर्ट ने आज 28 नवंबर को शेल्‍टर होम मामले की सुनवाई करते हुए इससे जुड़े सभी 17 मामलों को सीबीआई के हवाले कर दिया है।

Supreme Court hands over all 16 Bihar shelter home abuse cases to CBIसुप्रीम कोर्ट ने इन मामलों पर सुनवाई करते हुए कहा कि बिहार पुलिस अपना काम सही तरीके से नहीं कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सीबीआई सभी मामलों की जांच के लिए तैयार है। अब सीबीआई ही शेल्टर होम से जुड़े सभी मामलों की जांच करेगी।

इससे पहले  शेल्‍टर होम मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से पूछा था कि ‘आप बताइए, क्या बाकी बचे शेल्टर होम के मामले को सीबीआई को ट्रांसफर किया जाए या नहीं?’

बता दें मुजफ्फपुर शेल्टर होम में कई बच्चों से कथित तौर पर  दुष्कर्म हुआ था। टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज द्वारा राज्य के समाज कल्याण विभाग को सौंपी गयी एक ऑडिट रिपोर्ट में यह मामला सबसे पहले प्रकाश में आया था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version